नई दिल्ली @ 39 महिला सैन्य अधिकारियों को मिलेगा स्थायी कमीशन

Share


सु्प्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया आदेश
नई दिल्ली ,22 अक्टूबर 2021 ( ए )। सेना की 39 महिला सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बड़ी जीत हासिल की है। इन महिलाओं को एक सप्ताह के अंदर ही सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि केंद्र सरकार 71 में से योग्य 39 महिला सैन्य अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर स्थायी कमीशन दे। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र को यह बताने का भी आदेश दिया है कि किन वजहों से बाकी अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने से इनकार कर दिया गया था। गौरतलब है कि सेना में स्थायी कमीशन का मतलब होता है कि कोई अधिकारी सेवानिवृत्त होने तक सेना में काम कर सकता है। बाद में वह पेंशन का भी अधिकारी होगा। अब महिला अधिकारी भी सेवानिवृत्ति तक सेना में काम कर सकती हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply