बैकु΄ठपुर@सार्वजनिक मंचो से दूर होते जनप्रतिनिधि,आखिर क्या है इसकी वजह

Share

जनता क्या जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा करना छोड़ चुकी या जनप्रतिनिधियों ने मंचो को त्याग दिया

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 21 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कांग्रेस सरकार में विधायकों की नहीं दिखी घोषणा। भाजपा सरकार में विधायकों की देखी जाती थी जमकर घोषणाएं। क्या कांग्रेस की विधायक घोषणाओं से बचना चाहते हैं या फिर लोगों की मांग पूरा नहीं करना चाहते। एक समय था जब लोग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाना इस लिए पसंद करते थे ताकि उनकी क्षेत्र की छोटी बड़ी मांगो व उन मागो कर पूरा करा सकें और जनप्रतिनिधि लोगों की मांगों को मंच से ही घोषणा करके उनकी खुशियों उन्हें प्रदान कर दिया करते थे जो इस समय कोरिया जिले के विधानसभा काफी कमी देखने को मिला है।
सार्वजनिक मंच एक ऐसा मंच जो जनता का मंच होता है और जो जनता समय समय पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक किसी अवसर पर स्थापित करती है और धर्मावलंबियों सामाजिक सहभागिता के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में अपने विचार प्रकट करती है,उत्साह जाहिर करती है वहीं जनप्रतिनिधियों के समक्ष धार्मिक या सामाजिक आधार पर संसाधनों की मांग भी करती है,लेकिन आजकल यह परम्परा विलुप्त सी एक मामले में नजर आने लगी है और वह यह कि अब धार्मिक या सामाजिक आधार पर होने वाले आयोजनों के दौरान जनता धर्मावलंबियों सहित सामाजिक आतिथ्य तो प्रदान करती है लेकिन जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता का मोहभंग हो चुका है यह लगातार देखने को मिल रहा है। जनप्रतिनिधियों से विभिन्न धार्मिक व सामाजिक उन्नति संबंधी मांगो को लेकर जनता अपेक्षा करना छोड़ चुकी है यह लगातार देखने को मिल रहा है। राजनीतिक दलों की जनता के प्रति उदासीनता का कहीं यह प्रतिउत्तर तो नहीं यह भी एक प्रश्न बनकर खड़ा है क्योंकि जनता मंचो के माध्यम से जहां मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों का आह्वान करती रही वहीं जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र व समाज मे सम्मान करती रही कहीं न कहीं मंचो से जनप्रतिनिधियों को दूर कर जनता यह बताना भी आरंभ कर चुकी की उनकी अपेक्षाओं की पूर्ति में जिस तत्तपरता की जरूरत थी वह दिखी नहीं इसलिए अब वह जनप्रतिनिधियों से दूर ही रहना पसंद कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply