बैकु΄ठपुर@विधायक गुलाब चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भरतपुर विकासखंड

Share

विधायक कमरो ने 38 ग्रामों के विभिन्न जातियों के हितग्राहियों को किया जाति प्रमाण-पत्र का वितरण

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 21 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों बुधवार से अपने चार दिवसीय प्रवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने 38 ग्रामों के विभिन्न जातियों के हितग्राहियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में ग्राम पंचायत देवगढ़ में आयोजित शिविर में बैगा, चेरवा, पंडो एवं अजजा, अजा तथा अपिव के कुल 38 ग्रामो के हितग्रहियों को स्थायी सामाजिक जाति प्रमाण पत्र वितरण किया जिसमे बैगा जाति के 493, चेरवा 4, अजजा 486, अजा 42 एवं अविप के 200 जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं! इसके साथ ही भरतपुर में 60, कुंवारी में 45, कन्नौज में 29, पंडरी में 7, बरहोरी में 7, ओहनिया में 16, हथवारी में 2, देवगढ़ में 343, मरखोही में 17, पडौली में 13, जनुवा में 46, पूंजी में 26, डोंगरीटोला में 115, लरकोड़ा में 13, बड़काडोल में 8, डोम्हरा में 153, सिंगरौली में 42, नौढिया में 17, अमराडण्डी में 21, हर्रई में 17, बेलगांव में 38, चरखर में 32, घोरधरा में 17, माड़ीसरई में 11, बड़वाही में 25, मेहदौली में 17, सतकियारी में 3, बेला में 16, उदकी में 1, चिडौला में 47, घुघरी में 1, हरचौका में 20 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया विधायक एवं कलेक्टर कोरिया के कुशल दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में भरतपुर विकासखण्ड में सतत नामांतरण अभियान प्रगतिशील है।
विधायक द्वार ग्राम पंचायत देवगढ़ स्थित गोठान में मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकर्पण किया गया इसके अलावा विधायक ने ग्राम पंचायत जनुवा में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आमजनों से मुलाकात की तथा स्थानीय विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की! उल्लेखनीय है कि अपने स्थाई जाति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामीणों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था कई महीनों तक तहसील कार्यालय का चक्कर लगाते थे इसके बाद भी उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा था जिसको गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में सरलीकरण किया और गांव गांव में शिविर लगाकर ग्रामीण हितग्राहियों को उनका जाति प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करने की महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण हितग्राहियों को बहुत बड़ी राहत मिली है अब ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही अपने दस्तावेजों को जमा करने के पश्चात जाति प्रमाण पत्र शिविरों के माध्यम से प्राप्त हो जा रहा है। ग्रामीण स्तर में शिविर लगाकर शासन की मंशा के अनुसार स्थानीय विधायक व जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशों से ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर मुहैया कराया जा रहा है। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को बहुत बड़ी राहत मिली है उन्हें अब तहसील कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है स्थानीय स्तर पर ही उन्हें स्थाई जाति प्रमाण पत्र बन कर मिल जा रहा है जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। वहीं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों को मिलने वाले जाति प्रमाण पत्र को लेकर समीक्षा कर रहे हैं और इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को चौपाल लगाकर सुनकर उनकी समस्याओं का भी त्वरित निराकरण कर रहे हैं। विधायक गुलाब कमरों बुधवार से अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं जहां पर उनके द्वारा क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दी जाएगी तथा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा की जाएगी। वही विधायक की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की महत्त्वकांक्षी योजना तहत 1225 हितग्राहियों को स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र, 86 हितग्रहियों को वन अधिकार पत्र पुस्तिका का वितरण किया गया तथा शिविर में शिक्षा व ईलाज हेतु उनकी मांग पर हितग्रहियों को आर्थिक सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया! साथ ही कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त किसानों को किट व कृषि यंत्र वितरण किया। इस अवसर पर सांसद प्रातिनिधि रविप्रताप सिंह, अंकुर प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, विनीत सिंह, छीटेलाल वर्मा, विष्णु दास, संजीव गुप्ता, देवेंद्र पांडे सहित प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीण जनप्रातिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply