जयपुर @ विद्यार्थी को टीचर ने लात-घूसों से पीटा,मौत

Share


जयपुर 21 अक्टूबर 2021 ( ए )। राजस्थान के चूरू जिले के सालासर के गांव कोलासर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोलासर में एक निजी स्कूल के अध्यापक के कथित तौर पर 7वीं कक्षा के छात्र को पीटने से उसकी मौत हो गई। 13 साल के बच्चे का कसूर केवल इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था, जिससे कथित तौर पर गुस्सा टीचर ने उसे जमकर पीटा जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया। सालासर पुलिस के एसएचओ ने कोलासर निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा गणेश कोलासर के निजी स्कूल मॉर्डन पब्लिक स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र था, जो दो-तीन महीने से स्कूल जा रहा था। गणेश ने अपने पिता को बीते 15 दिनों में तीन-चार बार शिकायत की थी कि उसका टीचर मनोज बेवजह उसके साथ मारपीट करता है। बुधवार को भी गणेश स्कूल गया था। सुबह करीब सवा 9 बजे गणेश के पिता ओमप्रकाश को स्कूल के आरोपी शिक्षक मनोज का फोन आया कि गणेश होमवर्क करके नहीं लाया है, इसलिए उसकी पिटाई की गई है जिससे वह बेहोश हो गया है। खेत में काम कर रहे पिता ने आरोपी शिक्षक से पूछा कि वह बेहोश हुआ है या मर गया है? इसपर आरोपी शिक्षक ने कहा कि वो मरने का नाटक कर रहा है। कुछ समय बाद ओमप्रकाश स्कूल पहुंचा, जहां उसकी पत्नी पहले से ही मौजूद थी। स्कूल के बाकी बच्चे घबराए हुए थे।
क्लास के बच्चों ने बताया कि आरोपी मनोज ने गणेश के साथ बेरहमी से लात-घूसों से मारपीट की और जमीन पर पटक-पटक कर पिटाई की। इस बेरहमी से गणेश लहूलुहान हो गया। परिजनों के पहुंचने के बाद घायल बालक को सालासर के निजी अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ संदीप बिश्नोई ने बताया कि मृतक गणेश के पिता ओमप्रकाश ने शिक्षक मनोज कुमार के खिलाफ धारा 302 में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ़्तार कर लिया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply