मुंबई @ ड्रग्स केस मामले में आर्यन की मुश्किलें जारी

Share


अब 30 अक्टूबर तक एन डी पी एस कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत


मुंबई ,21 अक्टूबर २०२१ ( ए )। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान और अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा लिया है। अदालत ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आर्यन खान ने हाई कोर्ट का रुख किया है, जिस पर अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है। इस बीच अनन्या पांडे गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे के करीब एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं और एजेंसी की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब दिए। एक्ट्रेस अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी की दफ्तर पहुंची थीं। आर्यन खान से ड्रग्स को लेकर अनन्या की ओर से वॉट्सऐप चैट करने की बात सामने आई थी। इस पर एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply