बैकु΄ठपुर@कोरिया जिला बचाओ मंच की अहम बैठक हुई संपन्न,नहीं पहुंची विधायक

Share

मुख्यमंत्री से 3 दिवस में मंच के लोगों की कराएं मुलाकात,वरना मंच उग्र आंदोलन को होगा बाध्य

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला बचाव मंच की अहम बैठक 58 दिवस के धरना पश्चात बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में संपन्न हुई, बैठक में सभी दलों के प्रमुख लोगों को आमंत्रित कर बैकुंठपुर जिला मुख्यालय सहित कोरिया जिले की अस्मिता जो नवीन मनेंद्रगढ़ जिले की घोषणा के पश्चात खतरे में है वहीं जिले का भविष्य भौगोलिक रूप से क्या होगा को लेकर संशय में है के विषय मे चर्चा की गई।
बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर सहित सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता को मंच ने सभी की राय से यह जिम्मेदारी प्रदान किया कि वह 3 दिवस के भीतर कोरिया जिला बचाव मंच के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात प्रदेश के मुख्यमंत्री से कराएं वरना अब कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच समस्त व्यापारियों साथ ही जिलेवासियों के साथ अगले सफ्ताह से उग्र आंदोलन के लिए विचार करेगा, वहीं जिलाध्यक्ष कांग्रेस कोरिया व सांसद प्रतिनिधि ने जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि वह एक दो दिवस के भीतर ही वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से समय लेकर कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच के लोगों से मुख्यमंत्री की मुलाकात अवश्य कराएंगे।

बैठक में नहीं पहुंची बैकुंठपुर विधायक

कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच द्वारा अयोजित सर्वदलीय बैठक में क्षेत्रीय विधायक की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही, वहीं उनके नहीं पहुंचने को लेकर जारी चर्चा में यह भी चर्चा जारी रही की जब कोरिया जिले की अस्मिता को लेकर मंच का गठन किया गया था और धरने की शुरुआत की गई थी तब उन्होंने उपस्थित होकर आश्वासन दिया था कि कोरिया जिला बचाव मंच के वह साथ हैं वहीं जब मंच ने जरूरी बैठक आयोजित की तब वह अनुपस्थित रहीं।


बैठक में यह लोग रहे उपस्थित

सर्वदलीय बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष अजय गुप्ता,भानुपाल, अनिल शर्मा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, प्रकाश जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह,कृष्ण कुमार गुप्ता,मुसाफिर सिंह, प्रवीण भट्टाचार्य, घनश्याम जायसवाल, महेंद्र दुबे, रियाज खान, संजय जायसवाल, सुदीप अग्रवाल, विजय सिंह, बसंत राय, घनश्याम साहू, अनुराग दुबे, शाहिद, अशरफी, राजेश सिंह, अंचल राजवाड़े, प्रखर गुप्ता, शारदा गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, अभय बड़ेरिया, नीरज पाण्डेय, आलेख नामदेव, अभय दुबे, रितेश साहू, सत्येंद्र राजवाड़े, सहित बैकुंठपुर के सभी व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply