रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सहकारी सोसायटी में हो रहे भ्रष्टाचार, खाद, बीज, राशन में हो रहे घोटाले, आपूर्ति में कमी पर किसानों एवं आमजनों को हो रही परेशानी के विरोध में कलेक्टर कोरिया के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन।
प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देनुशार किसान मोर्चा कोरिया एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलत नितियों से सहकारी सोसायटियों व शासकीय उचित मूल्य कि दुकानों में हो रहे भ्रष्टाचार एवं खाद, बीज, राशन में हो रहे घोटाले आपूर्ति में कमी को लेकर किसानों एवं आम जनों को हो रहे परेशानी के विरोध में कलेक्टर कोरिया के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रमुख रुप से समितियों को प्रोत्साहन राशी 1 नवम्बर से धान की खरीदि करने तथा 2 वर्षों से लम्बित धान के बोनस के भूगतान तथा सूसोयटी के माध्यम से किसानों को रासायनिक खाध देने के बजाय गुणवत्ता विहिन वर्मी कंपोस्ट खाध खरीदने बाध्य किया जा रहा है। जिसका भारतीय जनता पार्टी अपने ज्ञापन में राज्यपाल महोदया से सीघ्र निराकरण के सम्बन्ध में निवेदन किया तथा वर्तमान सरकार के वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार से पूरे प्रदेश में उत्पन्न अराजकता को खत्म करने निवेदन किया गया। यदि वर्तमान कांग्रेस सरकार सिघ्र अति सिघ्र सहाकारि सोसायटियों की व्यवस्था को सुर्दिण करने तथा किसानों से किये वादों को पूरा नहीं करती है तो किसान मोर्चा एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ संयुक्त रुप से आंदोलन करने की मजबूर होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया कृष्णबिहारी जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष लक्षमण राजवाड़े, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ पिताम्बर गुप्ता, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा विनोद साहू, जिला मीडिया प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ उज्जवल चक्रवर्ती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवध बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह उईके, जिला महामंत्री किसान मोर्चा नरेश्वर रजक, जिला कोषाध्यक्ष आषिश मजुमदार, जिला सह संयोजक विशाल सिंह, रुप चंन्द्र गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक निरमलकर, केल्हारी मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष मंगल सिंह, कार्यसमिति सदस्य रमेश जायसवाल, केल्हारी मण्डल मंत्री भगवान सिंह, जिला सदस्य सौरभ शर्मा, यूवा मोर्चा राजू, हरि ओम पाण्डेय, रवि गुप्ता, प्रकाश केशरी चिरिमिरी, मूसाफिर सिंह।