कुपोषण के मामले में निचले क्रम पर है छत्तीसगढ़
रायपुर,20 अक्टूबर 2021 (ए)। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सतत् विकास दर के जारी आंकड़ों ने साबित कर दिया है राज्य के विकास के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से असफल है। सतत् विकास लक्ष्य में प्रदेश 19 वें स्थान पर है तथा 61 स्कोर के साथ राष्ट्रीय औसत से काफी कम अंक प्राप्त किया है। जो प्रदेश के दुर्दशा को बताता है।जिसे तरह के स्कोर जारी हुए है यह राज्य के विकास के की तस्वीर को खुद ही दर्शता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के मामले पांच के आयु वर्ग के बच्चों में राज्य का स्थान नीचले क्रम पर है। जो बेहद ही चिंताजनक है।
वहीं पांच से छोटे उम्र के कुपोषित बच्चों के मामलें में इंडेक्स स्क्रोर में छत्तीसगढ़ पूरे देश में सातवें नंबर जो कि देश में सबसे कम है। जो राज्य के सबसे बूरे हालत पर है।रक्त अल्पता से पीडç¸त 10 से 19 साल के बीच आयु वर्ग में छत्तीसगढ़ पूरे देश में 24 वें स्थान पर है। इस आंकड़े के मुताबिक प्रदेश की हालत दयनीय है।प्रदेश में भूखमरी से निजात पाने में भूपेश बघेल पूरी तरह से नाकाम होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुपोषण के मामले प्रदेश की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। 2019 के मुकाबले 2020 में 40 प्रतिशत के साथ प्रदेश में वही हालत बनीं हुई है। सुपोषण के नाम पर करोड़ों रूपये जो खर्च किये जा रहें हैं वो आखिरकार कहां जा रहे हैं चूकि प्रदेश के हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि गरीबी मिटाने का कांग्रेस ने देश में खत्म करने नारा दिया था जिस पर भी कांग्रेस इनते दशक के बाद कायम नहीं है।प्रदेश सरकार गरीबों के हालत सुधारने के प्रयास में नाकाम है। साल दर साल हालत एक जैसे ही है। कोई सुधार नहीं है। 2019 और 2020 के आकड़े 49 पर सीमित होकर रह गया है। असम, उत्तराखंड हम से बेहतर हांत पर है।
उन्होंने प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदाय करने के मामले में प्रदेश 26 वें स्थान पर है। मातृ मृत्यु दर में 2019 के 141 से बढ़कर 2020 में 159 हो गया है।
वही आत्महत्या के मामले में 26.4 प्रतिशत के साथ प्रदेश का स्थान दूसरे स्थान पर है।
बच्चों के 1 से 8 कक्षा तक के शाला प्रवेश के मामलों 2019 के 93 प्रतिशत के मुकाबल गिरकर 2020 में 83 प्रतिशत हो गया है।छत्तीगढ़ में महिलाओं के विरूध अपराध के मामलों में अपराध दर 53.5 प्रतिशत दर्ज किया है।