रायपुर @ फिर से डराने लगा है कोरोना

Share


सामने आए 34 नए केस,1 संक्रमित ने तोड़ा दम


रायपुर,20 अक्टूबर 2021(ए)। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 34 नए मरीज सामने आए है। वहीं 36 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की जान चली गई है।
प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 7, रायपुर से 3, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 1, बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 4, कोरबा से 2, जांजगीर -चांपा से 5, जशपुर से 3, बस्तर से 2, सुकमा से 1, बीजापुर से 1 नए मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 735 हो गई है , जिसमें से 185 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 91 हजार 979 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13571 मरीजों की जान चली गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@रिजल्ट से पहले आगाह

Share छग पुलिस ने स्टूडेंट्स और उनके पालकों से की सतर्क रहने की अपीलरायपुर,10 अप्रैल …

Leave a Reply