नई दिल्ली @ सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत

Share


विद्यार्थी बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र
नई दिल्ली 20 अक्टूबर 2021 (ए )।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं 12वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है जो कोरोना के चलते अभी भी अपने स्कूल से दूर किसी अन्य शहर में रह रहे हैं। सीबीएसई ऐसे छात्र-छात्राओं को टर्म-1 परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का मौका देगा। सीबीएसई ने कहा कि ऐसा पाया गया है कि बहुत से स्टूडेंट्स अभी भी अपने स्कूल वाले शहर में नहीं है, वह कहीं और रह रहे हैं। ऐसे स्टूडेंट्स अपने अपने स्कूल के जरिए अपने परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का अनुरोध कर सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड जल्द ही स्टूडेंट्स को सूचित करेगा कि वह कब से अपने स्कूल में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा, ‘स्टूडेंट्स की ओर से मिले अनुरोधों को स्कूल आगे सीबीएसई को ऑनलाइन सिस्टम से भेजेंगे।सीबीएसई ने कहा है कि विद्यार्थी और स्कूल नियमित तौर पर सीबीएसई वेबसाइट चेक करते रहें। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को कुछ ही दिनों का समय मिलेगा। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं 12वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगीं। वहीं कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं एक दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में 7 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी। इस वर्ष कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को दो टर्म में करा रहा है। टर्म वन की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित होने जा रही हैं। टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply