अम्बिकापुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा के नेतृत्व में सोसायटियों के माध्यम से की गई धान खरीदी के उठाव पश्चात आई कमी की क्षतिपूर्ति का प्रावधान किए जाने हेतु राज्यपाल के नाम कलेक्टर सरगुजा को दिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के संबंध में बताया की विगत वर्षों की भांति गत खरीफ वर्ष 2020 ट्ठ21 में भी शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त सोसायटियों के 2311उपार्जन केंद्रों से धान खरीदी की गई थी। किंतु शासन की गलत नीति के चलते आज तक उपार्जन केन्द्रों में धान सड़ते हुए पड़ा हुआ है। प्राकृतिक रूप से धान में सुखत के कारण आई कमी एवम् वर्षा से सड़ने के कारण जो कमी आई है उसका प्रावधान किया जाकर सोसायटियों को क्षतिपूर्ति की राशि मुहैया कराई जाए।उपरोक्त कारणों से सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति दिनों दिन कमजोर होती जा रही है । जिसके कारण किसानों को सोसाइटियों से मिलने वाले लाभांश से वंचित होना पड़ रहा है। आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ सरकार को उक्त मांगे तत्काल स्वीकृत करने हेतु आज ज्ञापन सौंपा गया आज के ज्ञापन देने में विशेष रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, सहकारिता प्रकोष्ठ सहसंयोजक रवि बुçढ़या, अनिल तिवारी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह, मनोज कंसारी ,काशी केसरी ,अजय सिंह , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बारी, छोटे लाल माथुर, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री महामंत्री मनोज प्रसाद ,प्रमोद कुमार दुबे संजय त्रिपाठी दिवस दुबे प्रिंस तिवारी अमित पटेल संतोष मिश्रा मनीष सिंह के साथ-साथ किसान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …