लखनपुर @उर्दू पुस्तकालय का श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सफी अहमद ने किया उद्घाटन

Share

लखनपुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र का उद्घाटन श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद के द्वारा किया गया। 19 अक्टूबर दिन मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे लखनपुर जामा मस्जिद से सटे भवन में उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम मुस्लिम समुदाय के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद व विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र गुप्ता दिनेश तायल रमेश जायसवाल, उपस्थित रहे। इस दौरान समुदाय के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सफी अहमद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा सरगुजा जिले के लखनपुर में उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र सुकृति दिलाई गई है। क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। और सभी धर्म के लोग यहां आकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं इसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लखनपुर क्षेत्र में उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र के खुल जाने से क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिलेगा कार्यक्रम के दौरान सदर शराफत अली, शहाबुद्दीन, नूर मोहम्मद, गप्पू खान , मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply