अम्बिकापुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अलग-अलग स्थान पर चोरी की बाइक बेचने के लिए दो नाबालिग सहित एक युवक ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल तीन नग चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं दोनों आपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रूपेश नारंग व उसकी टीम को 20 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति द्वारा चोरी की बाइक बिना नम्बर को बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम महेशपुर जाकर घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल बिना नम्बर के साथ पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम अजय मरावी पिता स्व. दिलसाय मरावी उम्र 33 वर्ष निवासी विरीमकेला थाना बतौली बताया। वह उक्त मोटर सायकल को रायगढ़ जिला के ग्राम हाटी से चोरी करना बताया। वहीं दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली की दो नाबालिक लड़कों द्वारा चोरी का दो मोटर सायकल को बिक्री करने के फिराक में हैं। पुलिस द्वारा ग्राम नकना जाकर घेराबंदी कर अपचारी बालकों के कब्जे से दो बाइक बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अजय मरावी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं आपचारी बालकों को बाल संपे्रक्षण गृह भेज दिया गया है।
कोतवाली में भी एक बाइक चोर गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक बाइक भी जब्त की है। नमनाकला निवासी मनोज सिंह 16 अगस्त को प्रतिक्षा बस स्टैंड गए थे। वहीं से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना व पुराने चोरों से लगातार पूछताछ करने पर पुलिस ने अंकित यादव पिता श्याम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी जशपुर बगीचा का रहने वाला है। वह अंबिकापुर दर्रीपारा में किराया के मकान में रहता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।