बैकु΄ठपुर@एसडीएम,तहसीलदार,एसईसीएल अधिकारी व श्रमिक नेता हुए सम्मानित

Share

श्री कालरी दुर्गा पूजा समिति ने विधायक के हाथों समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले का कराया सम्मान

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 19 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। श्री कालरी दुर्गा पूजा समिति खोंगापानी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, श्रमिक नेता व एसईसीएल के अधिकारियों का सम्मान स्थानीय विधायक गुलाब कमरों के हाथों कराया गया। श्री कालरी दुर्गा पूजा समिति खोंगापानी के पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज में अच्छी पहचान रखने वाले वह समाज हित में कार्य करने वाले को सदैव ही हमारी समिति सम्मान करती हैं इस बार भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने समाज में अच्छा काम करते हुए एक अलग पहचान बनाई है और एक अच्छा संदेश दिया है जिसका लोगों का हम सम्मान कर रहे है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो ने कहा अच्छा काम करने वाले स्वस्थ समाज को अच्छी दिशा में ले जाने वाले का हमेशा ही सम्मान होना चाहिए इस सम्मान समारोह में पहुंचकर अपने आपको गौरवान्वित समझ रहा हूं, श्री कमरों ने आगे अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं शासकीय वि¸द्यालय मे शिक्षा ग्रहण की शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ धार्मिक राजनीतिक कार्यो मे रूचि थी और मैं सेवा करना चाहता था जिस वजह से मैंने राजनीति की ओर कदम बढ़ाया, आप सभी के आशीर्वाद से आपलोगों का सेवक बन सका, मेरा लक्ष्य लोकप्रिय होना नहीं आपकी सेवा करना है क्योंकि मेरी लोकप्रियता आप लोगों के लिए मेरी सेवा तय करेगी, क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए दोगुनी उर्जा एवं पूरी लगन से अपने समूचे क्षेत्र मे सक्रिय रह कर हर कमजोर असहाय जरूरतमंद वर्गो की आवाज को शासन प्रशासन के समक्ष पहुचाते रहूँगा, अपने क्षेत्र मे विकास कार्यो हेतु 800 करोड रू की राशि स्वीकृत करा चुका हूँ।

बच्चियों व महिलाओं के उम्मीद का नाम है नयनतारा सिंह तोमर

समिति के अध्यक्ष सुमन जीत सरकार ने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा की पूत के पांव पालने मे ही दिख जाते है जिसमें बचपन से ही अब्वल रहने का जुनुन था। लाखों बच्चियो एवं घरेलू महिलाओ के लिए एक आदर्श बन चुकी कई हैं परिस्थितियो से समझौता करके अपने को पूरा किया है, उन सभी बच्चियों और महिलाओं के उम्मीद का नाम एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर बन गई है इन्होनें हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी व उच्च एवं सर्वोच्च परीक्षा प्रथम अंक अर्जित किया था, शिक्षा उपरान्त नौकरी में सर्वप्रथम शिक्षाकर्मी वर्ग 02 एवं वर्ग 01 में भी पूरे सरगुजा संभाग में प्रथम थी, विवाह के बाद भी अपनी सफलता का सफर निरंतर जारी रखा, महिला बाल विकास अधिकारी की परीक्षा मे पूरे प्रदेश मे प्रथम स्थान अर्जित किया। इन बडे पदों की परीक्षाओं की सफलता के बाद आपके परिवार के साथ साथ आपके ससुराल का भी सहयोग प्राप्त हुआ। आगे का सफर आपने राज्य प्रसासनिक सेवा में जाने की तैयारियों से शुरू की इसी बीच नयनतारा सिंह तोमर को एक पुत्री की प्राप्ति हुई, बेटी के पालन पोषण की जिम्मेदारी और पीएससी परीक्षाओं की तैयारी ऐसे में श्रीमति तोमर ने कोई कोचिंग न ज्वाइन करते हुये घर पर ही रहकर सेल्फ स्टडी सहारे पहले प्रयास में नायब तहसीलदार का पद प्राप्त किया, परन्तु श्रीमति तोमर को उन लाखों बच्चियों और महिलाओं के लिए हिम्मत उम्मीद बनना था, इसलिए आपने पुनः बिना कोचिंग के पीएससी की तैयारी की जिसके बाद वर्ष 2013 में पुरे प्रदेश मे 28 वा स्थान प्राप्त तथा महिला वर्ग में दुसरा स्थान प्राप्त कर आप डिप्टी कलेक्टर बनी वर्तमान मे श्रीमति नयनतारा सिंह तोमर आज मनेन्द्रगढ की एसडीएम हैं।

मजदूरों हितो में अपना संपूर्ण जीवन न्योछाबर कर दिया

श्रमिक नेता अख्तर जावेद ने मजदूरों के हितो में अपना संपूर्ण जीवन न्योछाबर कर दिया। कम्पनी में जनरल मजदूर से सफर की शुरूआत करते हूये आप भारत सरकार के श्रम मंत्रालय में राजपत्र के माध्यम से कोयला कामगारो के प्रतिनिधि के रूप मे कार्य कर रहे है। आज जिस उम्र में युवा नषे को स्टेटस के रूप में देखता है इस उस उम्र मे आप कालरी क्षेत्र में फैले नशा के कारोबार को ध्वस्त करने हेतु नशामुक्ति का आन्दोलन छेडा जिससे आपको कई बार दिक्कतो का सामना करना पडा फिर भी आप डटे रहे और जीत हासिल की आपने कालरी मजदूरों के वर्तमान दशा को देखते हुये उनके उत्थान हेतु श्रम संगठन के माध्यम से सेवा देना प्रांरभ किया तथा कई पालिसी एवं मजदूर हितैषी नितियों को लागू कराकर उनका क्रिन्यान्वयन कराया। आपने शिक्षा के क्षेत्र मे घर से पढकर कई विषयों पर खासकर कानून मे महारत हासिल किया जिसके परिणाम मजदूर एवं आमजन के साथ साथ कोल इंडिया एवं भारत सरकार भी आपसे सलाह लेती है आपने समाज सेवा के क्षेत्र मे 48 बार रक्त दान किया एवं आपने लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।

कोयलांचल क्षेत्र की माटी से जुडे हुये है तहसीलदार बजरंग लाल साहू

कोयलांचल क्षेत्र की माटी से जुडे हुये व्यक्ति है जिनका लालन-पालन एक मध्यमवर्गीय परिवार मे हुआ पिता एसइसीएल मे हेड आफ सिक्योरिटी के पद पर अपनी सेवाए दे रहे थे इनकी प्रारमिंक शिक्षा चिरिमिरी कालरी एवं बिजुरी कालरी मे हुई। स्नातक की शिक्षा कोरबा जिले मे ग्रहण करने के उपरान्त एमबीए परीक्षा की तैयारी इनके द्वारा की गई बैंक परीक्षा की तैयारी की गई टाटा टी कंपनी मे सेल्स एक्जीक्युटिव मैनेजर बिलासपुर संभाग मे कार्यरत रहे, इनके द्वारा व्यवसाय का कार्य प्रारंभ किया गया किन्तु फण्ड के अभाव के कारण व्यवसाय को आगे नही बढा पाये शिक्षाकर्मी के पद पर इनके द्वारा अपनी सेवा दी जा चुकी है। समस्त प्रयासो के उपरान्त इन्होने पीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास मे पीएससी परीक्षा मे सफल रहे सर्वप्रथम नायब तहसीलदार के पद पर राजनंदगाव जिला मे इनकी पोस्टींग हुई वर्तमान मे कोरिया जिला के तहसील मनेन्द्रगढ मे तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। एक कालरी कर्मचारी के पुत्र जो आज तहसीलदार के पद पर आसीन है।

गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा के लिये प्रेरित किया

डी हलधर इनकी जीवनशैली कार्य प्रणाली एवं इनकी सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि खोगापानी मे इतने अच्छे एवं सुंदर पंडाल का निर्माण कराकर पूजा कराना संभव हो पाया, झगराखाण्ड उपक्षेत्र के उपक्षेंत्रीय प्रबंधक डी हलधर की जिन्होंने खोंगापानी नव निर्माण मे अपनी महती भूमिका निभाई। उपक्षेत्रीय प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण करते ही आपने उत्पादन के साथ साथ खोंगापानी के मजदूरो की मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा, गरीब आदिवासी बच्चों के शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष आपने स्वयं के आय से एक बडी रकम खर्च कर उनके शिक्षा एवं साथ ही साथ आसपास के कई स्कूलो मे आर्थिक मदद कर उन गरीब बच्चेा को निषुल्क शिक्षा के लिये प्रेरित किया। कला के क्षेत्र मे भी आपने यहा के प्रतिभाओं को मंच देकर समय समय पर कई आयोजन कराया। मैनेजमेण्ट के क्षेत्र मे भी आप अर्जुन की तरह सर्वश्रेष्ट है सभी दल एवं श्रम संघ को साथ लेकर चलना आपके चरित्र का हिस्सा है जिसका परिणाम यह था कि 6 वर्षों के कार्यकाल मे किसी दल या श्रम संघ द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी आंदोलन नही हुआ। उत्पादन के क्षेत्र मे आपके द्वारा बहुत सराहनीय र्प्रयास किया गया, इनके मार्गदर्शन संभाग का सबसे सुंदर दुर्गापण्डाल बनना था, इस वर्ष भी कालरी दुर्गा पूजा समिति यह भव्य आयोजन कराने मे सफल रहा। वर्तमान मे आप महाप्रबंधक के रूप मे पदोन्नत हो चुके है एवं आगामी दो माह बाद आप सेवानिवृत्त हो जायेगें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply