आज प्रतिनिधि कलेक्टर कोरिया को देंगे ज्ञापन
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 19 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रेत मामले में अब जनप्रतिनिधियों को देर से ही सही एकबात जरूर समझ मे आ गई है और वह यह कि रेत मामले में चुप्पी साधकर बैठे रहने से भविष्य में उनको राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ सकता है वहीं वह जनता के बीच जाकर कुछ भी कह पाने या समर्थन जुटा पाने में असमर्थ हो जाएंगे यदि जल्द ही रेत ठेकेदारों व उनके गुर्गों को लेकर विरोध दर्ज नहीं किया तो।
अभी एक दिन पूर्व ही कोरिया जिले के युवक कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कोरिया से मिला और रेत मामले में रेत ठेकेदार व उसके गुर्गों की मनमानी को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। अब पंचायत प्रतिनिधियों ने भी रेत मामले में मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ने भी इस मामले में विरोध दर्ज करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ इस मामले में विरोध दर्ज करने की अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
आज पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दिया जाएगा ज्ञापन- आज बैकुंठपुर विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रेत मामले में ठेकेदार व उसके गुर्गों की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इस आशय की जानकारी देते हुए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि उनको भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सूचित किया गया है जिसमे जिला सदस्य, जनपद सदस्य व विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच भी ज्ञापन प्रस्तुत करने के दौरान साथ होंगे यह जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि रेत मामले में शासन की छवि ठेकेदारों व उनके गुर्गों द्वारा खराब की जा रही है वहीं रंग बिरंगी पर्ची से रेत बेचकर खुद का पॉकेट ठेकेदार भरने में मशगूल है, पिटपास जारी करने की बजाय ठेकेदार केवल रंग बिरंगी पर्ची से रेत बेच रहा है जो गलत है, वहीं ठेकेदार के गुर्गे ग्रामीणों को भी रेत उठाव के दौरान धमकियां दे रहें हैं जो कि बाहर से आकर यहां रंगदारी कर रहें हैं जिससे कभी भी अप्रीय घटना भी वह कारित कर सकते है इन अंदेशाओं के साथ ज्ञापन दिया जाएगा।