कलेक्टर कोरिया पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी चलाई सायकल
नशे से निजात का संकल्प पूरा करने पुलिस अधीक्षक का यह अभिनव अभियान
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 19 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल नशे सहित अवैध नशे को कोरिया जिले में प्रतिबंधित करते हुए जिले को नशामुक्त बनाने का लिया गया संकल्प अब एक अभियान बन चुका है और अब इस अभियान में जिलेभर के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि साथ ही आम लोग भी अपनी सहभागिता निभा रहें हैं और पुलिस अधीक्षक के इस अभियान की सराहना कर रहें हैं।
आज पुलिस अधीक्षक द्वारा निजात अभियान से आम जनमानस को जोड़ने के प्रयास अंतर्गत रक्षित केंद्र बैकुंठपुर से झुमका बांध तक सायकल यात्रा निकाली गई जिसमें जिले भर के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने भी सहभागिता निभाई और कोरिया जिले को नशा मुक्त जिला बनाने के पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के अभियान को समर्थन प्रदान किया। आज निजात नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के अभियान के तीसरे माह यह सायकल यात्रा जागरूकता के लिए निकाली गई जिसमें जिलेभर से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कविता ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे समेत रक्षित केंद्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी/कमर्चारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश मिश्रा द्वारा किया गया।
संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक ने सायकल रैली को दिखाई हरि झंडी
आज आयोजित सायकल रैली को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के आरंभ में संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने सायकल रैली के अवसर पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।वहीं अपने उद्बोधन ने बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाए जा रहे निजात नशा मुक्ति अभियान की सराहना की और हर कदम पर इस अभियान को समर्थन देने की बात भी कही।
लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह द्वारा जिले में लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है वहीं ड्रग्स के व्यव्सायी अब भूमिगत हो चुके हैं या तो जेल की सलाखों के पीछे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अब आम जनमानस का भी पुलिस को सहयोग मिल रहा है वहीं अब लोग स्वयं सामने आकर नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कर रहें हैं।
कलेक्टर कोरिया सहित अन्य अधिकारियों ने भी अभियान की सरहाना की
कार्यक्रम में उदबोधन के दौरान कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत, नगर सैनानी डी सी शेखर, सिविल सर्जन सुनील गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ राजेन्द्र बंसरिया ने भी अपना उद्बोधन दिया और पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान की सरहाना करते हुए इसे स्वस्थ व समृद्ध समाज के लिए जरूरी कदम बताया वहीं युवा वर्ग के नशे में जाकर बर्बाद होने की रोकथाम के लिए यह महत्वपूर्ण होगा यह भी कहकर अभियान को सतत जारी रखने अपना विचार प्रकट किया।
अधिकारी जनप्रतिनिधि, पत्रकार आम लोग व छात्र छात्राएं भी हुईं सायकल रैली में शामिल
आज निजात नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जन जागरूकता सायकल रैली में जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, आमजनों सहित छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया और निजात नशे मुक्ति अभियान को समर्थन प्रदान किया।
झुमका वोट क्लब में वोटिंग का आनंद लिया अधिकारियों ने
आज आयोजित सायकल रैली के अंत मे कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े,पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, नगर सेना कमांडेंट डी सी शेखर समेत कई लोगों ने वोटिंग का आनंद लिया, वहीं कलेक्टर कोरिया ने एशिया के सबसे बड़े फिश एक्यूरियम को वहां मौजूद लोगों के आनंद के लिए खुलवाया।