अम्बिकापुर 19 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नगर के गांधी स्टेडियम में संभाग स्तरीय नॉक आऊट फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेला गया। प्रथम मैच जशपुर व सूरज क्लब तालपारा के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। प्रथम हाफ में स्कोर बराबरी पर रहा। मैच के दूसरे हाफ में जशपुर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और टीम की ओर से नितिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली। तालपारा की टीक ने काफी प्रयास किया, लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो पाई। इस तरह जशपुर ने मैच 1-0 से जीत ली। जबकि दूसरा मैच राजपुर बनाम सीतापुर के बीच खेला गया। इस मैच में मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज, भूतपूर्व खिलाड़ी रणविजय सिंह तोमर, जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव सुनिल मिश्रा, टेबल टेनिस संघ के सचिव नावेद एवं लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष देवेश शुक्ला उपस्थित थे। दूसरे मैच के प्रथम हाफ में राजपुर की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर एक गोल की बढ़त बना ली थी, लेकिन कुछ समय के अंतराल में सीतापुर की टीम ने 1 गोल कर मैच बराबरी पर ला दी। मैच के दूसरे हाफ में सीतापुर की टीम ने एक गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली। खेल के अंतिम क्षणों में राजपुर की टीम की ओर शिव ने हैट्रिक 3 गोल कर 4-2 से राजपुर ने मैच जीत लिया। बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें प्रथम मैच लटोरी बनाम कपसरा भटगांव एवं दूसरा मैच बलसेड़ी बनाम लक्ष्मीपुर के मध्य खेला जाएगा।
