अम्बिकापुर@एकता व भाईचारे के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

Share

अम्बिकापुर 19 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मुस्लिम समाज द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिलेभर में एकता व भाईचारे के साथ मनाया गया। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा मोहल्लों में ही छोटे-छोटे जुलुस का आयोजन किया गया इसके साथ ही सीरतुन्नबी कमेटी द्वारा इंद्रवतीका परिसर में विशाल रक्तदान, वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया इसके साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं, डॉक्टर, ननि के सफाईकर्मियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों का सम्मान किया गया।
इस दौरान मौलाना सगीर अहमद मिस्बाही ने कहा कि आज ईद मिलादुन्नबी है क्यों कि पैगम्बरे इस्लाम जो इंसानियत के पैगम्बर है उनका जन्म दिन आज मनाया जाता है और उनके आदर्श को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार का असल मकसद जुलूस निकालना नहीं है बल्कि पैगम्बर द्वारा दिए सन्देश को अपनी जिंदगी में फॉलो करना है। उन्होंने दुनिया में अमन, चैन व शान्ति का पैगाम दिया है। उन्होंने यह सन्देश दिया कि शिक्षा इंसान के लिए सबसे अहम है और यह शिक्षा कहीं से भी मिले उसे लेना चाहिए। उन्होंने हमें साफ सफाई का भी संदेश दिया है। इसके साथ ही रोजा नमाज के साथ ही वतन से मोहब्बत ही आधा ईमान है। वो इंसान मोमिन नहीं हो सकता जो खुद पेटभर खाए और उसका पड़ोसी भूखा रहे। उन्होंने कहा कि कमायत के दिन आपने जीवन में किया गया दूसरों से अच्छा व्यवहार, सुशीलता, नरमी मधुरता ही सबसे अहम होगी। इसी सन्देश को हम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे है। इस कार्यक्रम के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के एसपी अमित तुकाराम कांबले का समाज के लोगों द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं, विश्व हिन्दू युवा मंच, सिख समाज, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों को भी कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, मौलाना नूर आलम, हाफिज युसूफ, मौलाना आजार अहमद, मोहम्मद इस्लाम कादरी, रशीद सिद्दीकी, इजहार अहमद, हसन खान, दानिश रफीक, निक्की खान, मोनू खान सहित अन्य मौजूद थे।

52 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम फाउन्डेशन एवं ओम साईं रक्तदान समिति द्वारा तकिया मजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी अमित तुकाराम कांबले द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस शिविर में मुस्लिम समाज द्वारा 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। वहीं सीतापुर में भी 13 यूनिट रक्तदान किया गया है। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं ब्लड बैंक टीम अंबिकापुर से डॉ. विकास पांडेय, हेलेन सिन्हा, अंजुला मिश्रा उपस्थि थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply