दुर्ग @ डकैती की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी

Share


4 आरोपी सहित 1 अपचारी को किया गया गिरफ्तार


दुर्ग 18 अक्टूबर 2021 (ए)। अपराध रोकने की दिशा में दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पुलिस ने डकैती की योजना पर इस तरह से पानी फेरा कि सभी आरोपी रॉबरी करने के उपकरण के साथ पकड़े गए।
भिलाई 3 पुलिस को स्थानीय सूचना प्रणाली से सूचना मिली कि गांव दादर शराब भट्टी के पास पानी की टंकी के नीचे कुछ लोगों का जमावड़ा है। वे किसी निजी बैंक डकैती को अंजाम देने की प्रक्रिया में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर 4 आरोपियों समेत 1 अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर लगातार आपराधिक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं।पुलिस अधिकारी क्रमशः आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं सामुदायिक पुलिसिंग पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इसका नतीजा है कि कल की घटना को टाला जा सका।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply