बैकु΄ठपुर@रेत ठेकेदारों की मनमानी रोकने व रेत मूल्य के निर्धारण के लिए युवक कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Share

तीन रंगों वाली पर्ची जारी करने को लेकर भी रेत ठेकेदारों की हुई शिकायत

कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को दिया निर्देश,रेत ठेकेदारों की बुलाएं बैठक

वि सिंह-

बैकु΄ठपुर 18 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गठन को लेकर ढाई साल से ज्यादा समय व्यतीत हो गया है वहीं इन ढाई वर्षों में रेत को लेकर कांग्रेस खुद अपने ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के आक्रोश की वजह बनती आ रही है यह लगातार देखा जाता रहा है। जमीनी स्तर पर काम करने वाले पार्टी के ही पदाधिकारी व कार्यकर्ता तब खुद को असहाय महसूस करते आये जब जब रेत ठेकेदारों व उनके गुर्गों साथ ही उन्ही के साथ उनके इशारे पर काम कर रहे खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रेत मामले में लोगों को परेशान किया गया और वह पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी ही सरकार में अपने ही लोगों की मदद न कर सका क्योंकि रेत मामले में पार्टी के ही लोगों की सुनवाई बन्द है। अब रेत मामले में विरोध का स्वर फिर सुनाई देने लगा है वहीं अब यह विरोध स्वयं युवक कांग्रेस ने दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है वहीं रेत मूल्यों में मनमानी सहित तीन रंगों की पर्ची का भी विरोध दर्ज करते हुए जिले के ग्रामीणों को रेत ठेकेदारों की मनमानी से बचाने कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि आज युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कोरिया द्वारा कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है कि किस तरह रेत ठेकेदार अपने गुर्गों सहित खनिज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रेत उठाव करने वालो को परेशान किया जा रहा है और मनमाने मूल्य पर रेत खरीदने दबाव डाला जा रहा है। युवक कांग्रेस कोरिया द्वारा सौपें गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ठेकेदार तीन रंगों की पर्ची बनाकर रेत बेच रहे हैं और रेत का मूल्य भी खदान पर चस्पा नहीं है जो कि नियमानुसार चस्पा किया जाना चाहिए। वहीं शिकायत में यह भी उल्लेखित किया गया है कि ठेकेदार व उसके गुर्गों द्वारा रेत परिवहन कर निजी उपयोग हेतु ले जाने वाले ग्रामीणों को भी उनके वाहनों को राजसात करने की धमकी दी जा रही है और डराया जा रहा है। इस ज्ञापन अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, जिला महासचिव राम सजीला यादव, प्रज्ञानंद साहू, बिजेन्द्र दास मानिकपुरी, विधानसभा उपाध्यक्ष सुजीत सोनी, सुनील सिंह, शुभम तिवारी, विपुल शुक्ला, दीपक साहू, लवकुश साहू, किशन तिवारी, सनी ग्रेवाल, छवि शंकर, कलेश्वर सिंह, चन्द्र प्रकाश साहू, सोनहत से राममिलन साहू, प्रकाश साहू, राजकुमार साहू, मोनू पाण्डेय, अरुण साहू, मनोज साहू,राजेश्वर साहू, विशाल त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, कमलेश यादव, देव कुमार यादव, उपस्थित रहे।
शासन की छवि हो रही
है खराब
युवक कांग्रेस कोरिया ने अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि रेत मामले में ठेकेदारों खनिज विभाग के अधिकारियों व पुलिस विभाग की मिलीभगत से जिस तरह लोगों को रेत के लिए परेशान किया जा रहा है उससे शासन की छवि खराब हो रही है।
मनमानी पर रोक नहीं
लगी तो होगा आंदोलन
युवक कांग्रेस ने ज्ञापन में लिखा है कि यदि अभी भी रेत ठेकेदारों की मनमानी पर रोक नहीं लगाई गई तो अब आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और यह आंदोलन युवक कांग्रेस जल्द ही करेगा।
रेत ठेकेदारों की बैठक बुलाने कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को दिया निर्देश
युवक कांग्रेस के ज्ञापन उपरांत कलेक्टर कोरिया द्वारा तत्काल खनिज अधिकारी को तलब करते हुए यह निर्देश दिया गया कि रेत ठेकेदारों की बैठक बुलाई जाए और उन्हें स्पष्ट बताया जाय कि ग्रामीणों को जरूरत पर व पँचायत सहित शासकीय जरूरतों के दौरान रेत उठाव निशुल्क होगा यह रेत ठेकेदारों को अवगत कराया जाय। वहीं निर्देश का पालन नहीं किये जाने पर निविदा निरस्त किये जाने की बातों से उन्हें अवगत करा दिया जाए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply