नारायणपुर @ ड्राइवर की पिटाई कर फिर सुर्खियों में आए नारायणपुर एसपी

Share


नारायणपुर,18अक्टूबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ का एक ऐसा आईएसपी जसका सुçर्ख़यों से नाता छूटता दिखाई नहीं दे रहा है। वर्ष 2018 में एक विधायक की बेदम पिटाई के बाद अब उन्होंने अपने ही ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी।
ये आईएसपी हैं नारायणपुर आईएसपी ू.उदय किरण, जिन्होंने आज अपने ड्राइवर की इतनी पिटाई की,जिसके बाद जवान को अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। जानकारी के अनुसार आईएसपी .उदय किरण की गाड़ी की सफाई ड्राइवर जयलाल नेताम ने नहीं की थी,जिससे नाराज होकर स्क्क ने ड्राइवर की बेदम पिटाई की। घायल ड्राइवर जयलाल नेताम को दूसरे जवानों ने तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।
आदिवासी समाज आक्रोशित
ड्राइवर की पिटाई की सुचना जैसे ही सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को हुई तो आक्रोशित हो गए। वहीं जिला मुख्यालय में एसपी द्वारा आपने ही कर्मचारी पर हाथ उठाने को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एसपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
सर्व आदिवासी समाज का साथ देते हुए भाजपा नेता सोहन पोटाई जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जख्मी ड्राइवर जयलाल नेताम से उनका हाल चाल जाना। साथ ही पुरे मामले को संगीन बताते हुए डीजीपी और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। साथ ही पोटाई ने एसपी उदय किरण को तत्काल पद से हटाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करने की मांग की है।
सोहन पोटाई का आरोप
इस मामले में आदिवासी समाज की बैठक बुलाई गई है, जिसमे शासन की ओर से कार्रवाई यदि नहीं की जाती है तो आंदोलन का रुख किया जायेगा। पोटाई ने कहा कि उदय किरण इसके पहले भी दूसरे जिलों में अपनी बर्बरता दिखा चुके हैं। जुलाई 2021 में ही उदय किरण ने नारायणपुर में पदभार लिया था। इस्त्ने ही कम समय में एसपी की बर्बरता का सबूत मिल गया है। इससे साफ़ है कि राज्य सरकार की अक्षमता से पुलिस-प्रशासन निरंकुश हो गया है।
गौरतलब है कि जुलाई 2018 में आईएसपी उदय किरण बतौर प्रशिक्षु महासमुंद में पदस्थ थे। इस दौरान उन्होंने एक घटना में हुए लाठीचार्ज में तत्कालीन विधायक विमल चोपड़ा की बेदम पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उदय किरण ने रूल आफ लॉ का हवाला देते हुए कहा था कि कानून का राज कायम रखते हुए कलम और डंडे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं जहां भी रहूंगा, कानून का राज कायम रखूंगा। उदय किरण ने बिलासपुर पदस्थ रहने के दौरान भी कांग्रेस नेताओं पर लाठी बरसाए थे। मारपीट के लिए भी वे चर्चा में थे।
हालाकिं विधायक के पिटाई मामले में आईएसपी उदय किरण सुप्रीम कोर्ट गए थे जहाँ उन्हें स्टे भी मिला था। अब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने स्टे हटा लिया है जिसके बाद उदय किरण सहित दो पुलिस अधिकारीयों पर महासमुंद लाठीचार्ज मामले में एफ आईआर के निर्देश कोर्ट ने दिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने दिए एसपी उदय किरण के खिलाफ
जांच के निर्देश
आरक्षक से मारपीट के मामले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है और नारायणपुर एसपी उदय किरण के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। आईजी बस्तर घटना की जांच करेंगे और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे कि एसपी ने अपने ड्राइवर आरक्षक से मारपीट की है अथवा नहीं। बता दें कि आज सुबह ही एसपी नारायणपुर उदय किरण द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। हालांकि उदय किरण ने इनकार किया है। इस मामले में आदिवासी समाज आक्रोशित है। समाज के नेता व पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने एसपी को हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री बघेल को बस्तर दौरे के बीच ही यह खबर मिली और उन्होंने तत्काल आईजी से रिपोर्ट तलब की है।


Share

Check Also

बीजापुर,@बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में 18 माओवादी ढेर

Share बड़ी मात्रा में हथियार बरामदबीजापुर,21 मार्च 2025 (ए)। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार …

Leave a Reply