रायपुर,17 अक्टूबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के जशपुर जिला के पत्थलगांव में हुई घटना पर कहा कि अगर घटना के पीछे साजिश हुई तो जांच में सब सामने आ जाएगा।
श्री बघेल मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पत्थलगांव में हुई घटना बहुत बड़ी है लेकिन यदि इस घटना में साजिश हुई है तो जांच में सब सामने आएगा। इसके साथ ही एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और छत्तीसगढ़ के जशपुर की घटना को लेकर कहा कि दोनों घटनाओं में देखेंगे की उत्तर प्रदेश में आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही थी लेकिन यहां तत्काल पकड़ लिया गया है और जो दोषी अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी गई। साथ ही इस मामले में जांच चल रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने बस्तर दौरे को लेकर कहा कि बस्तर का विश्व प्रसिद्ध दशहरा का अंतिम कार्यक्रम मुरिया दरबार के जितने भी प्रमुख लोग हैं वहां इकठ्ठा होते और सम्मान भी किया जाता है। बस्तर दशहरा जो कई महीने से चलता है उसका आज अंतिम दिन का कार्यक्रम होगा, उसमें मुझे मुरिया दरबार के सभी साथी आमंत्रित करने आए थे। सांसद दीपक बैज के साथ उसी कार्यक्रम में जाना हो रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत दिन हो गया था बस्तर नहीं गए थे कोरोना काल के कारण। गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल बस्तर दशहरा के अंतिम दिन मुरिया दरबार तथा देवी मड़ई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …