लखनऊ @ सपा ने 6 बार के विधायक रहे नरेंद्र वर्मा को डिप्टी स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया

Share


लखनऊ ,17 अक्टूबर 2021 ( ए )। समाजवादी पार्टी ने सीतापुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा सीट से छह बार के विधायक नरेंद्र वर्मा को डिप्टी स्पीकर पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। इस पद के लिए सोमवार को चुनाव होने हैं।
सपा के अपने उम्मीदवार की घोषणा के साथ अब इस पद के लिए चुनाव होंगे, हालांकि संख्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा उम्मीदवार की जीत निश्चित है।नितिन अग्रवाल एक सपा विधायक हैं जो 2018 में भाजपा में शामिल हुए थे। वह सपा के विधायक बने हुए हैं क्योंकि पार्टी ने उन्हें निष्कासित नहीं किया है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, परंपरागत रूप से, सीट प्रमुख विपक्षी दल के पास जाती है, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारकर सभी परंपराओं को हवा में उड़ा दिया है। सपा के लिए वर्मा का नामांकन एक रणनीतिक कदम है। नरेंद्र वर्मा कुर्मी हैं, सपा यह दिखाना चाहती है कि वह ओबीसी श्रेणी में यादवों के अलावा अन्य जातियो पर भी ध्यान देगी।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply