अम्बिकापुर 17 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार को चिकित्सा प्रबंधन की घोर लापरवाही से असमय काल कवलित हुये चार नन्हे शिशुओं पर भाजपा प्रवक्ता ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार जनों के साथ संवेदना प्रकट की है साथ ही स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव एवं अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही पर जम कर आक्रोश प्रगट किया है उन्होंने कहा की टी एस सिंह देव मुख्यमंत्री पद प्राप्त करने की प्रत्याशा में स्वास्थ्य मंत्री का धर्म भूल गये हैं व अपनी जिम्मेदारियां निभाने में पुरी तरह से असफल हो चुके हैं ! यहाँ तक दिल्ली दौड़ और गांधी परिवार के परिक्रमा में वो इतने मसगुल हो चुके हैं कि अम्बिकापुर विधानसभा विधायक के कर्तव्यों का स्मरण भी नहीं रहा है !
3 वर्षो में अम्बिकापुर सहित पूरे राज्य की स्वास्थ सुविधा जर्जर हो चली है नवजात बच्चे लापरवाही से मृत हो रहे हैं कई बच्चो का जन्म अस्पताल लाते समय या तो रास्ते मे हो जा रहा है या अस्पताल के मुख्य द्वार पे हो जा रहा है ! शासन प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण पंडो समाज के 25 से अधिक लोगो की अकाल मृत्यु हो चुकी है टी एस सिंह देव उनकी मृत्यु का कारण भी नही बता पा रहे हैं !
अनुराग सिंह देव ने स्वास्थ्य मंत्रीसे यूनिवर्सल हेल्थ स्किम के पायलट प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि 3 वर्ष में स्वास्थ विभाग सरगुजा की एक उपलब्धी भी मंत्री महोदय बता दें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की पद प्रतिस्पर्धा के चलते आम आदमी की जान से खिलवाड़ हो रहा है !
