अम्बिकापुर 17 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल मैच का उद्घाटन रविवार को गांधी स्टेडियम ग्राउंड में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज, उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी, राजेन्द्र सिंह राणा, इरफान सिद्दीकी, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा उपस्थित थे। संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल संभाग की 24 टीमें भाग ली है। तथा मैच नॉक पद्दति से खेला जाएगा। प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 1.30 से दूसरा मैच 3 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच सिटी क्लब बैकुंठपुर व परसोढ़ी के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमें सांघर्ष करती रही। बैकुंठपुर टीम ने अच्छे ताल मेल से खेलते हुए कमल ने अपने टीम के लिए पहला गोल किया तथा दूसरा गोल अजय ने किया। वापसी करते हुए परसोढ़ी की टीम ने लगातार दो गोल कर मैच बराबरी पर रहा। मैच का निर्णय ट्राईबे्रकर से किया गया। जिसमें परसोढ़ी की टीम ने सिटी क्लब बैकुंठपुर की टीम को 5-4 गोल से हराया। मैच के मुख्य निर्णायक निदेश तिर्की, रविन्द्र, श्याम तथा टेबल रेफरी रूपेश एवं सहयोगी आनंदधर दीवान अखिलानंद, रवि तिर्की, मंगल थे। उदघाटन मैच में के दौरान पूर्व निगम सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा, रणविजय ङ्क्षसह तोमर, बिच्छु दा, अदानी कोच रामबहादुर लाम्बा, आलोक दुबे, जन्मजय मिश्रा, अभिषेक सिंह, दीपक मिश्रा, श्यामलाल जायसवाल, परवेज आलम, लक्ष्मी गुप्ता, शैलू सिंह, मनीष दुबे, मोनू सिंह, जवाहर सोनी, संजय अंबष्ट जिला फुटबाल संघ के सदस्य दीपक कुजूर, धनंजयर, सत्या नेताम, कमल निकुंज, मेराज, जोन टोप्पो, दिनेश जायसवाल, ज्ञानेश्वर, बिनोद, सुनील दुबे उपस्थि थे।
कल का मैच
सोमवार को प्रथम मैच नमनाकला बनाम करमपुर तथा दूसरा मैच रघुनाथपुर बनाम कनकपुर के मध्य खेला जाएगा।