संपादक ने एसडीएम की शिकायत कोरिया कलेक्टर से की
- रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। एक समाचार पत्र के संपादक वैद्य रमेश चन्द्र ने बैकुंठपुर एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा उन्हें धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कोरिया से इस बात की शिकायत की है। संपादक वैद्य रमेशचंद्र ने कलेक्टर कोरिया को दिए गए अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा अपने समाचार पत्र में शासकीय विभागों के भ्रष्टाचार मामलों को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। समाचार पढ़कर एसडीएम बैकुंठपुर द्वारा एसडीएम कार्यालय परिसर में ही संपादक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए संपादक को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की धमकी देते हुए जेल में डाल देने की धमकी दी गई और उनका अपमान भी किया गया।
संपादक वैद्य रमेशचंद्र ने शिकायत में यह भी लिखा है कि एक तरफ शासन उम्रदराज लोगों को वरिष्ठजन मानकर सम्मान करने की योजना पर कार्य कर रही है और वहीं दूसरी तरफ एसडीएम बैकुंठपुर उनके जैसे 72 वर्षीय बुजुर्ग का अपमान सार्वजनिक रूप से कर रहें हैं और जेल में डालने की धमकी भी दे रहें हैं। अपने साथ हुई इस घटना पर कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर संपादक वैद्य रमेशचंद्र ने न्याय की मांग की वहीं प्रेस की स्वतंत्रता को प्रभावित करने का भी आरोप एसडीएम बैकुंठपुर पर लगाते हुए कहा है कि प्रेस को गलत विषयों पर लिखने की स्वतंत्रता है और इस अधिकार से प्रेस को वंचित करने का भी यह प्रयास है। वैद्य रमेशचन्द्र ने अपनी शिकायत में बैकुंठपुर पशु चिकित्सालय के पीछे निवासरत आशीष डबरे पर भी कार्यवाही की बात की है। वैद्य रमेशचंद्र एक समाचार पत्र के संपादक हैं वहीं वह अभी हाल में ही कुछ दिनों पूर्व विभिन्न शिकायतों को लेकर अनशन पर भी बैठे थे जिस पर उचित कार्यवाही का प्रशासन से आश्वासन मिलने पर उन्होंने अनशन समाप्त किया था।