Breaking News

बैकु΄ठपुर/पटना @फाईनल में सूरजपुर का कबड्डी खिताब पर कब्जा

Share

बैकु΄ठपुर/पटना 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। दुर्गाउत्सव के दौरान श्री श्री 109 दुर्गा पूजा समिति द्वारा कबड्डी का आयोजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र भर से 42 टीमों में भाग लिया और सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया पर फाईनल मुकाबले तक दो ही टीम पहुंच सकी। फाईनल मुकाबला विजयदषमीं के दिन फाईनल में पहुंची कोरबा व सूरजपुर के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने खेल भावना के साथ खेलते हुये उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पर इस हार जीत के खेल में सूरजपुर ने कोरबा को हराते हुये खिताब पर कब्जा किया।
श्री श्री 109 श्री दुर्गात्सव समिति मध्यनगरी पटना द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तथा दानपत्र उपहार का आयोजन किया गया था। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 8 अक्टूबर से प्रारंभ होकर विजयादशमी के दिन फाईनल मुकाबला का मैच खेला गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में 42 टीमों ने भाग लिया इन टीमों में कोरिया जिले समेट अन्य जिलो से टीमों ने प्रतियोगिता में शिरकत कर अपना प्रदर्शन दिखाया। 10 दिन चले कबड्डी प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्षन के बदौलत फाईनल पहुंची और फाईनल में भी दोनों टीमों ने खिताब जितने के लिये खुब मेहनत किया पर अंततः जीत सूरजपुर को मिली। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा फाईनल मैच में जीते सूरजपुर को प्रथम पुरस्कार के तौर पर ट्राफी, अन्डर सेट व 21 हजार का नगर पुरस्कार, उपविजेता टीम कोरबा को ट्राफी, अन्डर सेट व 11 हजार का नगद पुरस्कार देकर नवाजा गया। इसी कड़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन में तृतीय टीम नांदभान को 51 सौ नगद पुरस्कार के साथ स्मिृति चिन्ह दिया गया साथ ही बेस्ट कैचर 11 सौ तथा बेस्ट रेडर को 11 सौ रूपये का पुरस्कार दिया गया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply