कांकेर @ माओवादी पार्टी ने आरके के अंतिम संस्कार की तस्वीरें की जारी

Share


बड़ी संख्या में नक्सली हुए शामिल,लाल झंडा लगाकर दी श्रद्धांजलि


कांकेर 16 अक्टूबर 2021 (ए)। माओवादी पार्टी ने आरके उर्फ रामकृष्ण के अंतिम संस्कार की तस्वीरें जारी की । तेलंगाना सीमा क्षेत्र के पाल्मेडु-कोंडापल्ली सीमावर्ती इलाकों में आरके का अंतिम संस्कार किया गया। । कल दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में माओवादी शामिल हुए । माओवादी औपचारिकताओं के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। माओवादियों ने आरके के शरीर पर लाल झंडा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। माओवादी पार्टी ने आरके के अंतिम संस्कार की तस्वीरें की जारी, बड़ी संख्या में नक्सली हुए शामिल, लाल झंडा लगाकर दी श्रद्धांजलि
माओवादी पार्टी ने आरके उर्फ रामकृष्ण के अंतिम संस्कार की तस्वीरें जारी की । तेलंगाना सीमा क्षेत्र के पाल्मेडु-कोंडापल्ली सीमावर्ती इलाकों में आरके का अंतिम संस्कार किया गया। । कल दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में माओवादी शामिल हुए । माओवादी औपचारिकताओं के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। माओवादियों ने आरके के शरीर पर लाल झंडा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Share

Check Also

कांकेर@शिक्षक के घर में घुसा तेंदुआ,इलाके में दहशत

Share कांकेर,05 मार्च 2025(ए)। जिले के सरोना वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुधावा ऊपरपारा में भोजन की …

Leave a Reply