साजिश का जताया अंदेशा
रायपुर,16 अक्टूबर 2021 (ए)। जशपुर शोभायत्रा के दौरान हुए हादसे पर सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश सरकार पर तल्ख बयान दिया है। गृहमंत्री ने सीधे तौर पर मध्यप्रदेश शासन को दोषी ठहराते हुए एमपी सरकार से पत्थलगांव हादसे में मृतक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने कहा है।
गृह मंत्री साहू की माने तो पत्थलगांव घटना छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश हो सकती है, इसकी भी जांच होगी। उन्होंने कहा कि हादसे में प्रयुक्त वाहन मध्यप्रदेश पासिंग थी, जिसमे गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी मध्यप्रदेश के थे।
यही कारण है कि अब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता रमन सिंह और धरमलाल कौशिक मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान से 1 करोड़ रुपए मुआवजा मृतक के परिजनों को दिलावाएं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान एमपी पासिंग तेज रफ्तार कार ने 15 से अधिक लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में 1 की मौत हो गई थी और 12 से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना में मारे गए लोगों को प्रदेश सरकार ने 50 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है और घायलों के इलाज के लिए हर सुविधा मुहैया कराने निर्देश भी दिया है।
