बैकुंठपुर/पटना@8 वें दिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष, तहसीलदार,सीएमओ,डाक्टर हुए सम्मानित

Share

बैकुंठपुर/पटना 14 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सम्मान समारोह के 8 वें दिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पटना तहसीलदार, सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत रनई में रनई जमींदार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव योगेश शुक्ला व पूजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष शारदिय नवरात्र के अवसर पर माता दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराने के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की गई है उसी दिन से पूजा पंड़ाल के सांस्कृतिक मंच में हर रोज सम्मान समारोह का आयोजन कर जन प्रतिनिधि, समाज, शासन प्रशासन, पुलिस विभाग के अलग अलग वर्ग के लोगों सहित वृद्वजन, निराश्रित जन महिला जनप्रतिनिधि, समाज सेवी सहित अच्छे कार्य करने वाले अन्य लोगों को सम्मानित करते हुए बुधवार की रात को इसी तारतत्य में सम्मान समारोह के आठवें दिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी, तहसीलदार भीष्म पटेल, सीएमएचओ डां. रामेश्वर शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, डांक्टर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल भेंट कर योगेश शुक्ला के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नवरात्री की बधाई देते हुए कहा कि इस मंच में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में मुझे सम्मानित कर आयोजक, संयोजक योगेश शुक्ला एवं पूजन समिति के साथ साथ रनई गांव के लोगों ने मुझे ऋणी बना दिया है, सीएमएचओ डां. रामेश्वर शर्मा ने उपस्थित जनों को संबांधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को किए गए सम्मान के लिए योगेश शुक्ला सहित पूजन समिति का आभार व्यक्त किया, तहसीलदार भीष्म पटेल ने उपस्थित जनों को नवरात्र की बधाई देते हुए सभी के स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड़ 19 वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है वे शिघ्र ही टीका लगवा कर अपने आप को सुरक्षित कर लें। मंच का सफल संचालन रनई जमींदार योगेश शुक्ला एवं विनोद शर्मा ने किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply