अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत केपी अजिरमा के ग्रमीणों एवं विभिन्नय सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अंबिकापुर शहर से महज कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत केपी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ किसी भी तरीके से नहीं मिल पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, रोड, गांव में पीने के लिए हेडपंप तक नहीं है। जिससे वहां के लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जो योजनाएं बनाई जाती आम नागरिक के लिए उसको धरातल पर सार्थक रूप से नहीं उतारा जा रहा है। यहां तक कि विधवा पेंशन का भी लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है एवं कई गंभीर समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संकल्प यूथ क्लब समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष अंकुर सिन्हा, आस्था गुरुकुल समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष संजय ठाकुर, अभिमन्यु साहू , सुमित ठाकुर, बसंत गोलू राम, अशोक, राजेश, कपील, डीजे, उमेश, अमर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …