अम्बिकापुर@नियम के विरूद्ध सरकारी चिकित्सक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में दे रहे अपनी सेवाएं

Share

अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। एसोसिएशन ऑफ प्रेक्टिसिंग पैथोलॉजिस्ट ऑफ अम्बिकापुर द्वारा गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलक्टर सरगुजा से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे निम्नलिखित बातों की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गयी। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि हमारे कुछ सरकारी चिकित्सक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं जांच केंद्रों में भी अपनी सेवाएं देते हैं, जो कि एक गैरकानूनी कार्य है। सूत्रों के अनुसार यह पाया गया कि कई निजि डायग्नोस्टिक सेंटर, निजि हॉस्पिटल, नर्सिंग होम एवं लैब बिना किसी पैथोलाजिस्टि के चल रहे हैं। एैसी भी जानकारी है कि कई निजि डायग्नोस्टिक सेंटर, निजि हॉस्पिटल, नर्सिंग होम एवं लैब अपने रिपोर्ट को बिना किसी पैथोलाजिस्ट के हस्ताक्षर एवं बिना पैथोलाजिस्ट की जानाकारी के दे रहे हैं, जो कि कानूनी रूप से अवैध है।
यह भी पाया गया कि कई निजि डायग्नोस्टिक सेंटर एवं लैब एक ही पैथोलाजिस्ट के नाम पर कई सेंटर चला रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप जांच की रिपोर्ट का सही होना संशय की स्थिति पैदा करता है, जो की कानूनन अवैध है, क्योकि इससे मरीज के ईलाज में समस्या पैदा हो सकती है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply