वाड्रफ नगर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड में नवरात्रि के सतमी के दिन दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई उक्त कलश यात्रा आचार्य हरी प्रसाद मिश्र के अगवाई में दुर्गा पूजा पंडाल से प्रारंभ होकर बलंगी रोड के सर्वेश्वरी मंदिर होते हुए बनारस रोड के अजगरा नाले से जल का उठाव कर विशाल कलस यात्रा के साथ मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ उक्त कलश यात्रा में दुर्गा भक्त महिलाएं एवं बच्चियों ने सैकड़ों की संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा कलश यात्रा सतमी के दिन संपन्न कराया गया।
![](https://www.ghatatighatana.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211013-WA0037.jpg)