बैकु΄ठपुर@विश्व हिंदू परिषद व सर्व हिन्दू समाज ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन का किया आयोजन

Share


कवर्धा में घटी घटना व हिन्दू समाज के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर दिया गया धरना

  • रवि सिंह

बैकु΄ठपुर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। विश्व हिंदू परिषद व सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले में कवर्धा में घटी घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद सहित सर्व हिंदू समाज के लोगों ने धरने में शामिल होकर हिंदू समाज के लोगों पर की गई एकतरफा कार्यवाही का विरोध किया वहीं प्रदेश सरकार को हिंदू विरोधी बताकर हिंदुओ की प्रताड़ना का आरोप लगाया। बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के कवर्धा में ध्वज लगाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हुआ था वहीं इस झड़प ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ग्रहण कर लिया था जिसके बाद से ही लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है और माहौल को खराब करने साम्प्रदायिक दंगे को भड़काने की कोशिश करने वालों को चिन्हांकित कर उनपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
जिला स्तरीय धरने पर कोरिया जिले के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष दिलीप यादव के कहा कि हिंदुओं के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही गलत है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हिंदुओ का दमन करना चाहती है।

हिन्दू समाज ईंट का जवाब पत्थर से देना है जानता

पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि हिन्दू समाज किसी से डरने वाला समाज नहीं रहा,ईंट का जवाब पत्थर से देना हिंदू समाज भी सीख गया है,इसलिए हिंदु समाज को लेकर उसको कमजोर समझने की गलती कोई न करे।

हिंदुओ पर अत्याचार बर्दास्त से बाहर

पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है जो बर्दास्त से बाहर का विषय है और अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदुओ की सुरक्षा का जिम्मा हमारा

पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने कहा हिंदुओ पर कवर्धा में अत्याचार किया गया, यह अत्याचार केवल हिंदुओ पर प्रसासनिक व पुलिसिया तरीके से किया गया जो कि एकतरफा कहा जा सकता है अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम हिंदुओ की सुरक्षा व उनकी बेहतरी के लिए आगे आएं इसके लिए हिंदुओ को एकजुट होना पड़ेगा।

मंत्री सहित दोषियों पर कार्यवाही की जाय

जिला महामंत्री भाजयुमो शारदा गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के एक मंत्री सहित इस पूरी घटना में एक सम्प्रदाय विशेष के दोषियों पर हम कार्यवाही की मांग करते हैं वहीं इन्होंने यह भी कहा कि कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अहिंसा परम धर्म हिंदुओ की पहचान है,लेकिन लड़ना भी हैं जानते

भाजयुमो नेता हितेश प्रताप सिंह ने कहा कि भले ही हिन्दू अहिँसा के पुजारी हैं वह इसे धर्म मानते हैं लेकिन यदि बात लड़ने की ही आ जाये तो हिंदू अब पीछे नहीं इसमे भी। धर्म की रक्षा के लिए हिंसा का रास्ता भी बुरा विकल्प नहीं यह हिन्दू समझ चुके हैं।

धरने में रखी गई मांग

धरने में यह मांग रखी गई कि पूरे मामले में दोषी सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर स्तीफा दें वहीं सम्प्रदाय विशेष के उन लोगों पर कार्यवाही की जाय जिन्होंने यह दंगा भड़काया,हिन्दू भगवा को अपना आन मानते हैं शान मानते हैं और जिसने भी भगवा का अपमान किया है उसको सजा दी जाए वरना आंदोलन को उग्र किया जाएगा। निर्दोश हिंदुओ पर बेवजह मंत्री के कहने पर कार्यवाही की जा रही है वहीं 8 हिन्दू लापता हैं उन्हें भी सरकार प्रशासन ढूंढ कर उनके घर भेजे। कांग्रेस सत्ता में आते ही हिंदुओं का विनाश उनका अस्तित्व समाप्त करना चाहती है यह भी लोगों ने कहा। ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया गया।धरना प्रदर्शन व उद्बोधन के पश्चात अंत मे कलेक्टर कोरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपकर धरने को समाप्त किया गया।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply