गिरीश विश्वास-
राजानुजनगर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशो के आधार पर आज ग्राम मदनेश्वरपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना रामानुजनगर के द्वारा पोषण सभा का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित माताओं के सही पोषण आहार किस प्रकार करना चाहिए जिससे कुपोषण से मुक्ति मिल सके साथ ही साथ जच्चा बच्चा मृत्यु दर को कम किया सके । साथ ही इस बात पर विषष ध्यान दिया जा गया कि मातृत्व काल के दौरान मॉ और पाल्य को किस प्रकार से उचित आहर देना चाहिए जिससे उन्हे नाना प्रकार के बिमारीयों से बचाया जा सके। इस दौरान कोविड की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं को जन जागरूकता को इंगिकित करने को कहा गया जिससे लोग कोविड़ टीकाकरण के लिए आगे आवे और शतप्रतिशत टीकारण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इस दौरान महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक एमरेन्सिया कुजूर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका सहित बहु संख्या मे महिला उपस्थित थी।