राजानुजनगर@भविष्य की चिन्ता को लेकर स्कूली छात्राओं का चक्का जाम

Share

गिरीश विश्वास-

राजानुजनगर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। प्रशासन जहॉं षिक्षा के प्रसार प्रचार पर पूरा जोर दे रही है वही आज वहॉ गत दिवस भुवनेष्वरपुर स्थित हिन्दी मीडियम स्कूल के बंद होने के भय से अध्ययनरत विधार्थियो के द्वारा अपनी मांगो को लेकर कलुआ तारा मुख्य मार्ग को लगभग 4 घण्टे के लिए अवरूध कर दिया जिससे मार्ग के दोनो ओर गाडि़यों की लम्बी कतार लग गई। भुनेष्वरपुर मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खुलने के कारण यहॉं अध्ययनरत हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को इस बात का चिन्ता होने लगी की कही स्कूल को बंद ना कर दिया जाये इस संसय मे अपने भविष्य की चिन्ता को लेकर नाराज छात्र आज सड़क पर उतर कर अपने आवाज को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुचाने के लिए इस प्रकार बाध्य हो गये। जब कही जाकर जिला के आला अधिकारियों के आवष्वास के बाद चक्का जाम को समाप्त किया गया । साथ ही नाराज छात्रों के द्वारा स्कूल के समय को प्रातः 10 से 4 करने , दोनों स्कूल मे किसी भी प्रकार के भेद भाव पूर्वक व्यवहार ना किया जावे, हिन्दी माध्यम स्कूल मे फनीर्चर व्यवस्था, रंग रोगन किया जावें। स्कूल मे पदस्थ्य कुछ षिक्षको को नेतागिरी ना कर स्कूल मे समय पर आकर पढ़ाने का कार्य किया जावें। इस दौरान शाला नायक स्नेहा साहू, पूजा सिंह, विकास कुश्वाहा, अंजली देवांगन सहित हिन्दी माध्यम स्कूल मे अध्ययनरत विद्याार्थी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply