सूरजपुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर विश्रामपुर जो कि 26 अक्टूबर से आज पर्यंत तक अनवरत चल रहा है, जिसमें दूर दराज से आए विभिन्न प्रकार के मरीजों का ऑपरेशन और ऑपरेशन उपरांत उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। इस दौरान उनके रहने खाने इत्यादि की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं सामाजिक सहयोग से प्रतिदिन हो रहा है।इसी हेतु अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,सूरजपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में स्वप्रेरणा से भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के भोजन व्यवस्था हेतु 11000 (ग्यारह हजार रुपये) जिला प्रशासन सूरजपुर के प्रतिनिधि अशोक उपाध्याय के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंपा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन समय-समय पर हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहा है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह, रंजय सिंह, अजय सिंह, मुकेश मुदलियार, रामचंद्र प्रसाद सोनी, सुरविन्द गुर्जर, गौरीशंकरपाण्डेय, चंद्र विजय सिंह, उत्तम चंद गुर्जर,विजय पाठक, विजेंद्र साहू, नंद किशोर साहू, मिथिलेश पाठक, राजेंद्र कुमार नायक, रोशन गुर्जर, राकेश गुर्जर, रमेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, घनश्याम सिंह, पितांबर मरावी, चंद्रदेव चक्रधारी, नागेंद्र सिंह, रामबरन सिंह, जितेंद्र सिंह, विनोद केराम, सतीश गुप्ता, दीपक झा, चंद्रहास खुटे, उमेश गुर्जर, शिव शंकर सोनी, रुपेश रावत, राजेश जायसवाल, राजेश पैकरा, हरकेश पैकरा, इंद्रपाल सिंह, इंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ राम राम किशुन सिंह, पंकज कुमार सिंह, घनश्याम राजवाड़े, आदित्य प्रसाद यादव, नरेश गुप्ता, लाल साय सिंह, जितेंद्र नाथ दुबे, नेयाज अंसारी, रीना बड़ा, अरविंद तिवारी, खगेश्वर रात्रे, गोपेश्वर साहू, तामेश्वर केसरी, बनवारी जयसवाल, महावीर ठाकुर, रविंद्र केरकेट्टा, उमाशंकर सिंह, महेश्वर सिंह, अनिल सिंह, श्याम सोनी, हरवंश जयसवाल, वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …