बैकु΄ठपुर@पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री को छत्तीसगढ़ सरकार का न्यौता देने पहुंची बैकुंठपुर विधायक

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री को छत्तीसगढ़ सरकार का न्यौता देने पहुंची बैकुंठपुर विधायक। संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने दिया आमंत्रण। प्रसिद्ध बंग्ला गायक इंद्रनील सेन हैं पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार आयोजित कर रही है आदिवासी नृत्य महोत्सव।
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य स्थापना के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न आयोजन करने जा रही है उसी क्रम में दिनांक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री व विधायक न्यौता देने लगातार विभिन्न राज्यों में जाने का क्रम जारी रखे हुए हैं इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक अम्बिका सिंहदेव भी पश्चिम बंगाल जाकर पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री से मुलाकात करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दी हैं।
पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन बांग्ला भाषा के सुप्रसिद्ध गायक भी हैं। पश्चिम बंगाल पहुंची संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने पश्चिम बंगाल पहुँचक वहां के प्रसासनिक अधिकारियों को बताया की छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में आदिवासी जनजातियों की संस्कृति का संरक्षण करने और संवर्धन करने के प्रयास में लगी हुई है और इसी कड़ी में विभिन्न जनजातियों की पुरातन संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने और सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक ने न्यौता देकर आग्रह भी अतिथि बतौर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का किया। आदिवासी नृत्य महोत्सव के उपरांत 1 नवम्बर को राज्योत्सव का भी आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसमे भी अतिथियों से शामिल रहने का आग्रह किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply