नई दिल्ली @ सांसद मनोज तिवारी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

Share

सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन में घायल


नई दिल्ली,12 अक्टूबर 2021 (ए)।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छठ पूजा पर बैन के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान उन्हें चोटें आईं। इसके बाद उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल के इमर्जेंसी विंग में भर्ती कराया गया। राजधानी में छठ पूजा पर बैन हटाने की मांग करते हुए तिवारी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक समूह ने सीएम हाउस के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस के चारों ओर बैरिकेडिंग की थी। इसका मकसद प्रदर्शनकारियों को सीएम हाउस तक पहुंचने से रोकना था। इस दौरान मनोज तिवारी बैरिकेड पर चढ़ गए और लांघने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। मनोज तिवारी इसकी चपेट में आ गए। वह बैरिकेड से गिरकर बेसुध हो गए। इस दौरान उन्हें चोट आ गई।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply