कोरबा@आम नागरिकों की फरियाद सुनने कलेक्टर ने मंगलवार दोपहर 12.30 का समय किया फिक्स

Share

राजा शर्मा-

कोरबा 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को समयसीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर द्वारा अब दोपहर 12.30 बजे से जनदर्शन का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में किया जाएगा। कलेक्टर रानू साहू ने आम नागरिकों से कहा है कि वे उक्त जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं व शिकायतों को रख सकते हैं, जिनका यथासंभव निराकरण जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूर्व में समय सीमा की बैठक एवं जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे, आमजन द्वारा आनलाईन माध्यम से समस्याएं व शिकायतें प्रस्तुत की जा रही थी किन्तु अब समय सीमा की बैठकें प्रति सप्ताह प्रारंभ हो गई हैं। कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लेते हुए प्रत्येक मंगलवार को होने वाली टी.एल. बैठक के पश्चात दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उक्त जनदर्शन कार्यक्रम में आमजन अपनी शिकायतों, समस्याओं को प्रस्तुत कर सकते हैं, प्रस्तुत शिकायतों व समस्याओं का यथासंभव निराकरण विभिन्न विभागों द्वारा समय सीमा में किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply