अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। इंडियन पोटाश लिमिटेड सरगुजा द्वारा ग्राम दोरना मे विशाल किसान सभा का आयोजन कर कृषको को उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी ।
भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का जश्न प्रारंभ किया जा चुका है इस महोत्सव को राज्य सरकारों, विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, निर्माताओं एवं विक्रेताओं द्वारा देशवासियों की भागीदारी से विभिन्न आयोजनों के माध्यम से भव्यता प्रदान की जा रही है।
इसी कड़ी में इंडियन पोटाश लिमिटेड रायपुर द्वारा भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए विभिन्न कार्यक्रम संपादित किए जा रहे हैं, इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को देश के अन्नदाता किसान भाइयों को समर्पित करते हुए उनके लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो 12 मार्च 2021 से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक अनवरत् चलता रहेगा।
इस संबंध में इंडियन पोटाश लिमिटेड के सरगुजा जिले के वितरक शुभम् फर्टिलाईजर्स के कन्हैयालाल अग्रवाल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अभिनव अग्रवाल ने बताया की इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण, किसान सम्मेलन ,फसल विचार गोष्ठी,खेत दिवस,फसल प्रदर्शन, रक्तदान शिविर,स्वच्छता पर कार्यशाला, कृषक प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम संपादित यह जा रहे हैं इसी कड़ी में इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लाक के ग्राम दोरना मे विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 किसान भाई उपस्थित हुए। कार्यक्रम को कंपनी के महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक,विपणन अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन संबोधित कर कृषकों को उपयोगी जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में सरगुजा जिले के विपणन अधिकारी श्री मयंक त्रिपाठी सरगुजा जिले के वितरक गण शुभम फर्टिलाइजर्स,शंकर ट्रेडिंग एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …