कोरबा 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कई वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा कोसाबाड़ी क्षेत्र में अस्थाई दखल के साथ व्यवसाय किया जा रहा है जिस को निगम के द्वारा हटा दिया गया । अब यहां पर नगर निगम के द्वारा आनन-फानन में दो दुकाने तैयार की जा रही हैं। जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों और पार्षद ने आपत्ति दर्ज कराई और काम को रुकवाया गया। कहां जा रहा है कि, सांठगांठ के साथ इस काम को अंजाम देने की तैयारी थी।
लोगों को सामान्य कार्यों के लिए निगम में कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं और अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके विपरीत कोरबा के कौसबाड़ी इलाके में नगर निगम के द्वारा एक व्यक्ति की अस्थायी दखल समाप्त कर दी गई। अब मौके पर 2 दुकानों को बनवाया जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय पार्षद और कुछ लोग यहां पर आ गए। उन्होंने इस काम को रुकवा दिया । देखना होगा कि जिस काम को रुकवाया गया है वह कब तक ऐसे ही रहता है एवं मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …