बैकु΄ठपुर@जिला मुख्यालय में कांग्रेस जनों ने रखा मौन व्रत

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। उत्तम प्रदेश के लखीमपुर में किसान बिल के विरोध में आयोजित धरना और रैली के दौरान किसानों के नरसंहार मामले में भाजपा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफ़े की माँग के साथ आज कोरिया कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नज़ीर अज़हर की उपस्थिति में मौन धरना किया गया। भाजपा के केंद्रीय मंत्री और उसके बेटे ने किसानों की हत्या कर माँ भारती को शर्मिंदा किया हैं। यह भाजपा सरकार हत्यारी हैं। की बातें कहते हुए केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की और मृत किसानों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए यह मौन धरना जिला मुख्यालय में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया।
बता दें कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में देश भर के किसान केंद्र के किसान बिल का विरोध करने उपस्थित हुए थे वहीं इस धरना में रैली के दौरान किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा देने की वजह से कई किसानों की मौत हो गई थी वहीं इस मामले में केंद्र के भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे का नाम सामने आया था और यह जानबूझकर किया गया कृत्य बताया जा रहा है वहीं इस मामले में अभी तक न तो केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी हुई है और न ही केंद्रीय मंत्री पर ही कोई कार्यवाही तय हुई है और इसी को लेकर यह मौन धरना दिया गया। उक्त धरना प्रदर्शन में योगेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, डमरू रेड्डी, अजय सिंह, महमूद खान, मनजिंदर कौर, दीपक गुप्ता, विनोद शर्मा, शाहबाज आलम, तुली दत्ता अन्य कांग्रेस जन शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply