ऋषिकेश @ आप ने घोषित किये 8 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी

Share


ऋषिकेश ,11 अक्टूबर 2021 (ए)। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी घोषित किए हैं। सोमवार को प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रभारियों के नाम की घोषणा की। अब तक पार्टी 22 विधानसभा प्रभारी बना चुकी है। धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि धनोल्टी विधानसभा से अमेंद्र बिष्ट, राजपुर से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ.राजे नेगी, भगवानपुर से प्रेम सिंह, मंगलौर से नवनीत राठी, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, चंपावत से मदन महर और नानकमत्ता से सुनीता राणा को प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अपने विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा व कांग्रेस से परेशान होकर बदलाव चाहती है


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply