अम्बिकापुर@एक छात्र का सफल होना शिक्षक के जीवन की सबसे बड़ी खुशी

Share

अम्बिकापुर 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय पीजी कालेज के विधि विभाग में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विभाग के पूर्व छात्र और अतिथि व्याख्याता रहे मनोज सिंह के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में सहायक जेल अधीक्षक बनने और 2021 में सहायक संचालक जनसंपर्क के पद पर चयन होने पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। विधि विभाग के प्राध्यापकों समेत विधि के छात्रों ने भी इस सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मिलेन्द्र सिंह, पंकज अहिरवार, माधवेन्द्र तिवारी और विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में सबसे बड़ी पूंजी अनुशासन है। अनुशासन में रहकर छात्र अपने कठिन लक्ष्य को भी हासिल कर लेता है। मनोज सिंह की सफलता को उदाहरण बताते हुए विभागाध्यक्ष ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वो भी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें ताकि वो सफल हो सकें। इस मौके पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में दोहरी सफलता हासिल करने वाले मनोज सिंह ने छात्रों से कहा कि वो हर कार्य में उत्कर्ष प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चलें, इससे लक्ष्य स्पष्ट हो जाता है और कठिन मंजिल भी आसान हो जाती है। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने मनोज सिंह को एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी बनने की शुभकामना दी।


Share

Check Also

एमसीबी@नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को भेजा गया जेल

Share एमसीबी,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, के द्वारा क्षेत्र में …

Leave a Reply