रामानुजगंज 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक विभाग के नवीन भवन का लोकार्पण भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने करते हुए परिसर में नारियल आम अशोक नीम सहित कई प्रजातियो के पौधारपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम प्रताप सिंह ने कहा कि विद्या भारती के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की शशक्त राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का भी पाठ बहुत अच्छे से पढ़ाया जाता है जो यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास में सहायक होता है। पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहां की सरस्वती शिशु मंदिर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है एक ओर जहां कई शैक्षणिक संस्थाएं व्यापार में लगी हुई है वही आज के प्रतिस्पर्धा के युग में भी शिशु मंदिर का कार्य उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय है। शिशु मंदिर के व्यवस्थापक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है हम सब का प्रयास रहता है कि बेहतर से बेहतर शिक्षा सुविधा छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा सकें,सरस्वती शिशु मंदिर रामानुजगंज के विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करते हुए भारत के बाहर दूसरे देशों में भी सेवा प्रदान कर रहे हैं। संस्था का प्रतिवेदन प्रधान पाठक मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इधर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं विद्वान आचार्य सुधांशु महाराज एवं विनय पांडे के द्वारा वास्तु पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर के पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक सुभाष जायसवाल भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश
जायसवाल,राम किशुन सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता,ओमप्रकाश सोनी,जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलरामपुर अजित सिंह,दिनेश पैकरा,आशीष केशरी,लवकेश पैकरा,पार्षद विजय रावत,जनपद सदस्य सीताराम गुप्ता,सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अशोक केशरी,सह व्यवस्थापक अजय केशरी,रामशंकर दुबे, मुन्ना गुरुजी,महेश अग्रवाल,द्वारिका पूरी,सहित बड़ी संख्या में अभिभावक ,गणमान्य नागरिक संस्था के आचार्य अजीत पांडे, राजकुमार ठाकुर, अयोध्या अग्रवाल, सुनिल वर्मा, सुभाष गुप्ता, राजेश मिश्रा सहित अन्य आचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य श्याम नारायण मिश्रा ने किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …