शिकायतकर्ता अखिलेश गुप्ता की शिकायत पर जारी किया आदेश
-रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 10 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कार्यालय कलेक्टर योजना एवं सांख्यकी कोरिया बैकुंठपुर द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी संभाग बैकुंठपुर व कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बैकुंठपुर कार्यालय को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत पटना अंतर्गत शासकीय भूमि पर शासकीय अनुदानों से बने विभिन्न भवनों के संदर्भ में भवनों की वर्तमान स्थिति व भवनों की सुपुर्दगी को लेकर जानकारी मांगी है वहीं विभाग ने संबंधित विभागों से यह भी जानकारी चाही है कि जितने भी सार्वजनिक भवनों के संदर्भ में उन्हें सूचित किया जा रहा है जो शासकीय भूमि पर निर्मित हैं जो उनके ही विभागों के अनुदानों से निर्मित हैं को लेकर शिकायत मिली है कि उन भवनों पर जो सार्वजनिक हित के लिए स्वीकृत निर्मित व शासकीय भूमि पर स्थित भवन हैं पर कुछ सीमित लोगों का कब्जा है और यह ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया जाना था के संबंध में भी संबंधित विभाग अवगत करावें की भवन हस्तांतरित हुए की नहीं ग्राम पंचायतों को।
योजना एवम सांख्यकी विभाग बैकुंठपुर कोरिया ने जनपद पंचायत बैकुंठपुर को पत्र लिखकर वर्ष 2006 में स्वीकृत व निर्मित सार्वजनिक मंच जिसके लिए 1 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत हुई थी जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है व सीमित लोगों का वर्षों से कब्जा है, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से वर्ष 2015 में स्वीकृत व निर्मित 513164 रुपये राशि का सामुदायिक भवन जिसमे भी सीमित लोगों के कब्जे की बात का उल्लेख है और कार्यपालन अभियंता जल संसाधन बैकुंठपुर को पत्र लिखकर वर्ष 2006 में स्वीकृत व निर्मित मनोरंजन भवन जिसके लिए 2 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी जिस पर भी सीमित व्यक्तियों का कब्जा है कि बात का उल्लेख है के संबंध में हस्तांतरण प्रमाण पत्र मांगा है। योजना सांख्यकी विभाग बैकुंठपुर कोरिया ने पत्र में लिखा है कि पटना बाजार पारा निवासी शिकायतकर्ता अखिलेश कुमार गुप्ता की शिकायत है कि उपरोक्त सभी भवन शासकीय भूमि पर शासकीय अनुदानों से निर्मित भवन हैं वहीं इसपर निजी कब्जा किया गया है जबकि इन भवनों को सार्वजनिक उपयोग हेतु बनाया गया है के संबंध में यह हस्तांतरण ग्राम पंचायत को किया जाना था जो कि किया गया है कि नहीं और नहीं किया गया है तो किया जाकर शीघ्र इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी भवनों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करते हुए हस्तांतरण प्रमाण पत्र में सरपंच सहित सचिव व ग्राम पंचायत के पांच वार्ड पंचों का हस्ताक्षर लेकर हस्तांतरण प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा किया जाय वह भी शीघ्र। बता दें कि पटना बजारपारा निवासी अखिलेश गुप्ता ने श्री श्री 108 दुर्गा पूजा पण्डाल सहित धर्मशाला पर निजी कब्जा करते हुए उसके व्यवसायिक उपयोग को लेकर कलेक्टर कोरिया सहित प्रभारी मंत्री को शिकायत की थी जिसको लेकर ही यह कार्यवाही जारी है और जारी पत्र में अखिलेश गुप्ता को भी कार्यवाही से सूचित किया गया है।