अम्बिकापुर@शराबी पिता ने एक माह के नवजात बेटे को डेम में फेंका, गहरे पानी में डूबने से मौत

Share

अम्बिकापुर 09 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शराब के नशे में एक युवक अपनी पत्नी के साथ विवाद करता था। 6 अक्टूबर को पत्नी से विवाद कर उसे मायके चले जाने की बात कह कर एक माह के अपने नवजात बेटे को मां के गोद से छीन लिया और उसे लेकर स्टाप डेम सपना की तरफ जाने लगा। पीछे पीछे उसकी पत्नी अपनी बहन के साथ गई और बच्चे को मांगने लगी। इस दौरान गुस्से में आकर पिता ने अपने ही एक माह के कलेजे के टुकड़े को डेम में फेंक दिया। जिससे गहरे पानी में डूब जाने से बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश पंडो गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा रनपुरकला का रहने वाला है। इसका एक माह का नवजात बेटा था। रमेश पंडो शराब के नशे में आए दिन पत्नी सुनीता पंडो के साथ विवाद करता था और उसे मायके चले जाने की बात करता था। 6 अक्टूबर को शराब के नशे में आया और अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। इस दौरान पत्नी के गोद से एक माह के नवजात बच्चे को छीन लिया और उसे मायके चले जाने की बात कह कर बच्चे को लेकर स्टाप डेम सपना की तरफ जाने लगा। इसके पीछे-पीछे सुनीता अपनी बहन के साथ गई और बच्चे को मांगने लगी। तभी गुस्से में आकर रमेश पंडो ने अपने नवजात बेटे के डेम में फेंक दिया। पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। सुनीता ने अपने पति के खिलाफ 8 अक्टूबर को गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। थाना गाधीनगर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी रमेश पंडो पिता स्व. शंकर पंडो उम्र 25 वर्ष के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply