रायपुर,09 अक्टूबर2021 (ए)। छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. मनोज कु. पिंगुआ आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. रीता शांडिल्य उपाध्यक्ष बनाई गईं हैं. आर. प्रसन्ना सचिव बने हैं. धनंजय देवांगन और तंबोली अय्यज फकीरभाई संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. इसके अलावा शारदा वर्मा कोषाध्यक्ष बनीं है. हिम शिखर गुप्ता सांस्कृतिक सचिव बनाए गए. के.सी. देवसेनापति खेल सचिव बने हैं. वहीं निरंजन दासो, रीना बाबा साहेब कंगाले, अंबालागन पी., अंकित आनंद, नीरज कुमार बंसोड़ और कार्तिकेय गोयल कार्यकारी सदस्य बनाए गए हैं.
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …