नई दिल्ली @ 8 हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की हुई नियुक्ति

Share


नई दिल्ली,09 अक्टूबर 2021 (ए)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की 8 हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति ने चार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का तबादला भी किया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने अधिसूचना जारी की. इसके मुताबिक, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है.
मेघालय के जज रंजीत वी मोरे को मेघालय चीफ जस्टिस बनाया गया है. इसके अलावा कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस आरवी मालीमथ को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रितू राज अवस्थी को कर्नाटक हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply